बैक ठगी का आरोपी थाने से भागा

लोकल इंदौर 28 जुलाई . आठ बैंकों से लाखों की ठगी करने वाला एक आरोपी सोमवार तडके पलासिया पुलिस की अभिरक्षा से भाग निकला . पुलिस थाने में बन्द ये आरोपी पेशाब जाने के बहाने चकमा दे कर सिपाही के सामने ही भाग गया .
जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम रितेश पिता रविन्द्र ३१ साल है . ये अपने दुसरे साथी के साथ थाने में बन्द था .रितेश थाने से लगी दीवार कूद कर नाले ने भागा . नाले में कीचड होने से पुलिस जवान पीछा नही कर सके .