लोकल इंदौर 8 जुलाई। इंदौर की सेंटर जेल में एसे मोबाइल को ढंढने की कवायद जोरो से हो रही है, जिसकी बैटरी यहॉं पाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर की सेट्रल जेल में रविवार रात ऐ मोबाईल फोन की बैटरी पाई गई। ये मोबाईल की बैटरी जेल में कैसे पहुंची यह तो जांच कर विषय है ही मगर जेल प्रशासन अभी इस बैटरी के मोबाइल को ढूंढने की कवायद मे जुटा है। उल्लेखनीय है कि प्रतिबन्ध होने के बावजूद जेल में इस तरह मोबाइल पाए जाने की घटनाए होती रही है।
इससे पूर्व भी भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्या के आरोप में बन्द जाहिदा के पास भी दो मोबाईल पाए गए थे।