ब्रांडेड घी कम्पनियों का इंदौर में पैकिंग

लोकल इंदौर १३ जुलाई .इंदौर के सियागंज से पुलिस ने ब्रांडेड घी कम्पनियों की पैकिंग का सामन जप्त किया .सेट्रल कोतवाली थाने को इस कार्यवाही से डोर रख कर पुरी कार्यवाही खुदेल की डीएसपी से करवाने पर इस बात की आशंका की जा रही है कि थाने को इसकी जानकारी थी और कार्यवाही नहीं हो रही थी . जानकारी के अनुसार सचिन पैकेजिंग सियागंज इंदौर से मुरली जैसवानी व सचिन जैसवानी नामक दो भाईयों को गिरफ्तार किया गया इनके पास से नकली घी बनाने की सामग्री 1. घी बनाने का फार्मुला तरल पदार्थ सफेद प्लास्टिक की सफेद केन मे 2. नंदी ब्रांड मिल्क एसेन्स तरल पदार्थ 3.खाली जार चद्दर के सात नग4. पैकेजिंग ढक्कन5.रैफर ब्रांण्ड1.सावंरिया शुध्द घी 2. मधुर रुचि 3. सेहत कुकिंग आयल4. किर्ती गौल्ड सोयाबीन आयल5. दावत कुकिंग आयल6. SUNSILK रिफाइंड आईल 7. 555 सोयाबीन आईल 8.संस्कृति 9. राजकोट10. अमृत सोया तेल11. वेरी टेस्टी सोयाबीन आयल12.पकवान 13. रायल सोया 14. महाउत्सव 15. स्वादिष्ट 6.नंदी ब्रांण्ड के खाली पैकेट 4नग 7. हिमालया नसवार पैकेट बंद पैकेट 2 नग 8. शक्ति कोकोनेटजप्त किया गया है