ब्रेकिंग न्यूज़ .. इंदौर के एम वाय अस्पताल में भर्ती मरीज की गोली मार हत्या

my murderलोकल इंदौर 21 जुलाई . इंदौर के सबसे बड़े सरकारी  अस्पताल  एम वाय  में   सोमवार तडके  डाक्टर  के भेष में आये हमलावर में इलाज के लिए  भर्ती एक कैदी  मरीज की वार्ड में गोली मार के हत्या कर  दी .बताया जा रहा है कि हमलावर किसी ओर की हत्या करने आये थे .बेड न की गलफ़त से इसे मार दिया गया

मिली जानकारी के अनुसार कैदी मरीज का नाम रामदयाल पिता सुन्दरलाल  बताया जा रहा है जिसे दो दिन पहले ही ब्रेन ट्रुमार के चलते कन्नोद जेल से इंदौर के एम वाय अस्पताल में  भर्ती कराया गया था . तीसरी मंजिल के वार्ड 17 में   १७ नम्बर बेड पर अल सुबह   साढ़े 4 बजे  की गयी इस हत्या  से अस्पताल में सनसनी फ़ैल गई , रामदयाल भी हत्या के आरोप में जेल में बंद था . अज्ञात हमलावर फरार है. जानकार सूत्रों  ने बताया कि इंदौर के सेन्ट्रल जेल  का एक हत्या का आरोपी जितेन्द्र ठाकुर भी शनिवार तक इसी वार्ड  के इसी बेड पर इलाज के लिए भर्ती था रविवार को उसका बेड बदल दिया गया और उसकी जगह रामदयाल को रखा गया था . जीतेन्द्र इंदौर के बानगंगा में हुई पितु ठाकुर हत्या काण्ड में आरोपी है . सम्भवतः हमलावर उसे हे मारने आये थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×