लोकल इंदौर १ मई . पलासिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सनसनी खेज घटनाक्रम में सुरक्षित माने जाने वाले तिलक नगर में दो महिलाओं की घर में घुस कर हत्या कर दी गयी .पुलिस को आशंका है कि लूट की नियत से ये हत्या की गयी है .मृतको में अनिता दुबे डायरेक्टर एजुकेशन और शंकुंतला मिश्र फारेस्ट डिपार्टमेंट से रिटायर्ड है शामिल है , ये दोनों बहने है विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है