लोकल इंदौर। सोमवार को इंदौर में ब्रेन मास्टर कोचिंग संस्थान पर सर्विस टैक्स विभाग ने छापे की कार्यवाही की . विभाग ने गीता भवन स्थित ब्रेन मास्टर के कार्यालय पर ये कार्यवाही की . इस दौरान ब्रेन मास्टर ने सर्विस टेक्स की चोरी स्वीकार करते हए हाथोहाथ २५ लाख रुपए जमा कराए. उल्लेखनीय है कि ब्रेन मास्टर द्वरा छात्रो से भारी फीस वसूल की जाती है और सर्विस टेक्स नही जमा कराया जाता था