ब्लेन्डर्स प्राईड फैशन वीक का आयोजन 8 नवंबर से
लोकल इंदौर 25 सितम्बर ।आगमी 8 नवंबर से 11 नवंबर तक सयाजी होटल, इन्दौर में आयोजित ब्लेन्डर्स प्राईड फैशन वीक के पहले एडिश न के लोगो का अनावरण इसके ब्रान्ड एम्बेसडर मॉडल शवर अली और हिमांगनी सिंह द्वारा किया गया ।
स्टॉर्म फैश न कंपनी के सीईओ गौरव शर्मा ने इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बताया, ‘‘इस शो में पूरे भारत से डिजाईनरों के कलेक्शन दिखाई देंगे। प्रतिदिन दो से तीन शो होंगे। इन्दौर, हैदराबाद, बैंगलोर, दिल्ली, मुम्बई और कोचीन के डिजाईनर अपने कलेक्शन का करेंगे, जो ज्यादातर ब्राईडल थीम पर आधारित होंगे। का आयोजन