लोकल इंदौर 30 जून। रहवासियों से अवैध चन्दा वसूली कर भंडारा करवाने वाले एक बदमाश को अन्नपूर्णा पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके ही क्षेत्र में उसका जुलुस निकाला और उसे हवालात की हवा खिला दी।
अन्नपूर्न थाना क्षेत्र के बदमाश सन्नी मराठा पर बीस से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। इसी के दम पर वह गोपुर चौराहा क्षेत्र में लोगो से अवैध वसूली करने लगा था। वह हर त्यौहार के समय क्षेत्रीय रहवासियों से अवैध वसूली किया करता है और जो देने से मना करता उसे धमकाया करता है। उसकी इसी हरकत से परेशान होकर रहवासियों ने उसकी शिकायत अन्नपूर्णा थाना में की थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसका क्षेत्र में से खौफ ख़त्म करने के लिए उसे पीटते हुए उसका जुलुस निकाल गया।