भगतसिंह की पुण्यतिथि पर अभिषेक
लोकलइंदौर 23 मार्च ।शहीद भगतसिंह की पुण्यतिथि पर शनिवार सुबह आर.एस. स्टूडेण्टस ग्रुप व स्वामी विवेकानंद युवा मंच ने राजमोहल्ला स्थित भगतसिंह की प्रतिमा का पूजन कर शहीद दिवस मनाया और इस अवसर पर शहीद भगतसिंह का पंचामंत्र से अभिषेक भी किया गया.
भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने भगतसिह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भगतसिंह की प्रतिमा को पंचामंत्र से स्नान , दूध से अभिषेक और गंगाजल से स्नान कराया गया. शहीद पर्व मनाने के लिए 15 स्टूडेण्टस भगतसिंह की वेशभूशा में धोती कुर्ता व पगडी पहनकर राजमोहल्ला चौराहे पर पहुंचे और उनके साथ सभी स्टूडेण्टस ने रैली निकाली. इस दौरान सभी स्टूडेण्टस ने विजय जाप किया और संकल्प लिया.