भजन एलबम ‘धमाल का कमाल’ का विमोचन

लोकल इंदौर 3 अप्रेल। प्रसिद्ध सूफी भजन गायिका सुश्री सोना जाधव के राजस्थानी भजन एलबम ‘धमाल का कमाल’ का विमोचन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पर फिल्म पेâयर अवार्ड विजेता सूफी गायिका रेखा भारद्वाज एवं कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने किया। ‘धमाल का कमाल’ एलबम में १३ राजस्थानी लोक भजन शामिल है, जिसमें ‘उठे सांवरिया री हूक’, ‘जूलम कर डार्यो-सितम कर डार्यो’ और ‘प्रीत की चादरिया’ प्रमुख है। टी-सीरिज द्वारा देशभर में जारी इस वीडियो एलबम की शूटिंग नई दिल्ली में हुई। सुश्री जाधव के इसके पूर्व ‘चलो चले मन गुरुशरण में’, ‘राधे का चितचोर’ और ‘सांई का सेहरा’ एलबम भी जारी हो चुके हैं।