लोकल इंदौर १३ जून .भय्यू महाराज के अंतिम दर्शन को देशभर से भक्तों के अाने का सिलसिला जारी है। भय्यू महाराज का शव बुधवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए बापट चौराहे स्थित उनके सूर्योदय आश्रम पर रखा गया।बुधवार अलसुबह ही उनके अंतिम दर्शन के लिए आश्रम और उनके घर पर भक्तों का हुजूम लग गया। अपने गुरु की एक झलक पाने के लिए हजारों भक्त बापट चौराहे स्थित सर्वोदय आश्रम में पहुंचे हैं। भक्तों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले श्रद्धांजलि देने इंदौर के बापट चौराहा स्थित सूर्योदय आश्रम पहुंचे हैं. इस दौरान आठवले ने कहा कि बाबा साहब आम्बेडकर के प्रति भय्यू महाराज की अगाध श्रद्धा थी उनके असामयिक निधन से देश को क्षति हुई.