भष्ट्राचार के जहाज में सुराख हो गया है, अब जल्द डूबेगा….कांग्रेस

लोकल इंदौर 20 मई। मप्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने सुगनीदेवी जमीन घोटाले में लोकायुक्त द्वारा आज भाजपा विधायक रमेश

मेंदोला सहित कुल 18 व्यक्तियों के खिलाफ पेश चालान पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा किभष्ट्राचार के जहाज में सुराख हो चुका है, अब यह जल्द ही डूबेगा।
सलूजा ने कहा कि सुरेश सेठ द्वारा लड़ी जा रही इस लड़ाई में पूर्व में ही सरकार के दबाव में तत्कालीन महापौर व वर्तमान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा तत्कालीन आयुक्त सी.बी. सिंह को लोकायुक्त ने क्लीन चिट दे दी और आज पेश किये चालान में रमेश मेंदोला का नाम आने से स्पष्ट हो गया है कि भ्रष्टाचार के इस घोटाले में उनकी संलिप्तता थी। नैतिकता, सुशासन, सुचिता की बात करने वाली व भ्रष्टाचार की दिल्ली में लड़ाई लड़ने वाली भाजपा को अब तुरंत विधायक रमेंश मेंदोला से इस्तीफा लेकर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिये, ना कि उन्हें संरक्षण देकर दोहरा चरित्र निभाने के। सलूजा ने कहा कि भष्ट्राचार के इस युग की उल्टी गिनती अब शुरु हो चुकी है और वर्षों से चला आ रहा भ्रष्टाचार का यह खेल अब इस फैसले से रुकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×