लोकल इन्दौरः15 मार्च,इन्दौर में एक भांजी ने अपने ही मामा को लाखों रुपयों की चपत लगा दी. मामा ने भांजी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस भांजी को खोज रही है.
विजयनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कीम नम्बर 54 में रहने वाले अरविन्द शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर से 9 लाख रुपये गायब हो गये है. शर्मा ने इस मामलें में अपनी ही भांजी देवांशी निवासी अहामदबाद पर शंका जाहिर की है. उन्होनें बताया कि देवांशी उनके यहाँ रहकर पढाई कर रही थी. कुछ दिनों पहले ही वह होस्टल रहने गई थी. 3 मार्च को वह उनके यह आई थी. वे काम पर चले गये थे और उनकी पत्नि भी बच्चों को छोडने गई थी. इसबीच वह चली गई. किसी काम के लिए रुपयों की जरुरत पडी तो उन्होनें बैग खोलाकर देख तो उसमें रुपये नहीं थें. जबकि जिस जगह रुपये वाले बैग रखें थे वही पर सोने के जेवर भी थे. जो सही सलामत मिलें. पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर भांजी को तलाश कर रही है.