लोकल इन्दौरः26 अप्रैल, अमृतसर में भाजपा हार रही है. इस हार की बौखलहाट से अब भाजपा के नेता भाई को भाई से लडने का काम कर रहे है. जिस तरह से ताया दलजीत सिंह कोहली को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल किया उससे साबित हो गया कि मोदी घिनौनी राजनीति करते है. यह बात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भतीजे मनदीप सिंह कोहली ने शनिवार को इन्दौर में कही.
मनदीप सिंह ने लोकल इंदौर से एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके पास भी ताय दलजीत सिंह के बेटे का फोन आया था. उसने कहा था कि भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया है. मैनें यह ऑफर ठुकरा दिया.हम दिल से कांग्रेस के साथ है और मरते दम तक कांग्रेस में ही रहेगें.
ताया के भाजपा ज्वाइन करने पर टिप्पणी करते हुए मनदीप सिंह ने कहा कि उनके वह जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पडने वाला.अमृतसर में उनके कोई राजनीतिक वजूद नहीं है. कैप्टन अमिरेन्द्र सिंह की जीत पक्की है और अरुण जेटली चुनाव हार रहे है. हार से बचने के लिए भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है. मोदी जी अब भाई को भाई से लडने की घिनौनी राजनीति कर रहें है.