लोकल इंदौर 20 जून । सब टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक भाई भैया और ब्रदर के कलाकारो ने इंदौर आ कर अपने किरदारों की कई रोचक बातें बताई ।
तीन भाईयों के 15 साल बाद मिलने ओर जॉंइन्ट फैमली में रहने को ले कर बने इस धारावाहिकी में जीवन के रोजमर्रा में आने वाले हास्य को पिरोया गया है । धारावाहिक के सहनिर्माता देवेन भोजानी कहते है सबसे कठिन काम है दूसरो को हंसाना । हास्य लिखना और उसे दूसरे से अपने हिसाब से अभिनीत कराना ,ताकि देखने वाले का दिल उसमें डूब जाय और वह हॅंसने पर मजबूर हो जाय चुनौति वाला काम है ।
इस अवसर पर ब्रदर की भूमिका को निभाने वाले ब्रजेष हीरजी का कहना है मैं लोगों को हंसा सकूं यह मेरी कोशिश है मैं धारावाहिको से आया हूऔर मुझे मजा भी यही आता है ।क्योंकि सीरियल की पहुच अब बहुत ज्यादा है मुस्कान मिहानी कहती है कि मैं पहली बार विदेशी किरदार निभा रही हु और मुझें इसमें गलत हिन्दी बोलनी पडी है जो मेरे मन को नही भाया क्योंकि किरदार ही ऐसा था पर सीरियल करने में बहुत मजा आया । फिल्मो में कोशिश जारी है ।