लोकल इंदौर 7 जुलाई। बेटी के साथ बलात्कार का दंश झेल रहा सांवेर का एक परिवार दंबगों के डर से मारा मारा फिर रहा है।
मामला 19 जून को सांवेर के गणेश पिपलया का है जहॉं लाखन ओर दिनेश एक घर में कवेलू हटा कर घुसे और एक युवती को चाकू की नोक पर ले जा उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के परिजनो ने थाने में रिपोर्ट कराई तो आरोपियों ने उसके पूरे परिवार को धमकाया शुरू कर दिया । उसके बाद से पूरण बामनिया का पूरा परिवार भाग रहा है। ये परिवार आज इंदौर में था।