लोकल इंदौर 2 अक्टू। खंडवा से फरार हुए सिमी के 6 आतंकियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है इंदौर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर फरार हुए आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं ताकि उनके बारे में आम लोगों से कोई क्लू मिल सके। इन पर एक लाख रूपये का ईनाम घोषित किया है इंदौर के अलावा आर्मी इंटेलीजेंस महू भी ट्रेनों और बस स्टैंड पर विशेष नजर रखे हुए है। खंडवा से आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर,रखी जा रही है आर्मी क्षेत्र महू में भी विशेष अलर्ट घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि मामले में एनआईए को भी जानकारी दी जा रही है।