लोकल इंदौरः06 मार्च, प्रदेश में हुई असामयिक बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान और केंद्र सरकार द्वारा विशेष पैकेज नहीं देने के विरोध में भाजपा ने गुरुवार को शहर बंद करवाया. वही कांग्रेस ने भी भाजपा के इस बन्द के विरोध में कांग्रेस कार्यालय के बाहर बैठकर विरोध जताया.
सुबह से भाजपा के नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा के साथ पुरी टीम मैदान पर उतर गई थी. भाजपाईयों ने मेडिकल, दूध और स्कूलों को छोड़कर चाय-पान की दुकानें तक बंद करवा दी . दूसरी ओर पुरे शहर में पुलिस का पुख्ता इंतजाम देखने को मिला. सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के लोग तैनात थें. साथ ही साथ बन्द करा रहे भाजपाईयों के पीछे पीछे भी पुलिस के लोग घुम रहे थें.जैसे ही भाजपाईयों का एक जत्था कांग्रेस कार्यालय गाँधी भवन के बाहर से केन्द्र सरकार और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गुजरा तो वह भाजपा के इस बन्द का विरोध कर रहे राजीव विकास केन्द्र के कार्यकर्ता भडक उठे. वे भी भाजपा की सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजवाडा की ओर बढने लगे तो वहाँ तैनात पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई.