लोकल इंदौर 27 अप्रैल । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव ने कहा कि पूरे भारत देश में राज्यों में यदि सबसे अच्छा शासन करने वाली सरकारें है तो वह भाजपा की राज्य सरकारें है। मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राज्यों में कृषि विकास दर दहाई अंकों में है वहीं केन्द्र सरकार की कृषि विकास दर मात्र 2 प्रतिशत के लगभग है।
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बनने के पश्चात प्रथम इंदौर आगमन पर इंदौर में किए गए स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए श्री राव ने कार्यकताओं को कहा कि हमें मिशन 2013 व 2014 के लिये कमर कस लेना चाहिए। केन्द्र सरकार की कुनीतियों व मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाकर मिशन 2013 की विजय को सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू माखीजा, सुश्री उषा ठाकुर, विधायक मालिनी गौड़, गोपीकृष्ण नेमा,सहित अनेक नेता उपस्थित थे।