लोकल इंदौर 8 सितम्बर।इंदौर का विधानसभा क्षेत्र क्रमांक के पंचकुईया स्थित श्री राम मंदिर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नवमतदाता सम्मेलन में कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की । एक दूसरे के कपडे फाडे। क्षेत्र के नेताओं के समर्थको की इस लडाई के बाद सारे नेता गायब हो गए और सम्मेलन समाप्त हो गया ।
भाजपा के लिए इन दिनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक किसी युद्ध के मैदान से कम नजर नहीं आ रहा। पार्टी में गुटबाजी इतनी चरम पर है कि आज पार्टी के नवमतदाता सम्मेलन में जमकर मारपीट हो गई। सम्मेलन उन मतदाताओं के लिए आयोजित किया गया जो 2013 के विधानसभा चुनावों में पहली बार मतदान करेंगे.. लेकिन बड़े नेताओं के मनमुटाव का असर छोटे कार्यकर्ताओं में देखा गया। नव मतदाताओं के सामने ही जमकर लड़ाई और मारपीट के कारण पूरे सम्मेलन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सारे बड़े नेता वहाँ से गायब हो गए। सम्मेलन में मौजूदा विधायक सुदर्शन गुप्ता और उनके विरोधी खेमे उषा ठाकुर और गोलू शुक्ला के समर्थक मौजूद थे। ये कार्यकर्ता सुदर्शन गुप्ता के और उषा ठाकुर व गोलू शुक्ला के समर्थक हैं।भाजपा संगठन में उपाध्यक्ष उषा ठाकुर पिछले कुछ समय से विधायक सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ मुहिम चलाए हुए है.. ये मांग की जा रही है कि गुप्ता के स्थान पर कोई भी चलेगा.. इसी क्षेत्र से गोलू शुक्ला भी दावेदारी कर रहे हैं।