भाजपा नेता के भाई को पीछे से गोली मारी
लोकल इन्दौरः20 जुन,इन्दौर में शुक्रवार दोपहर एक पुराने विवाद में भाजपा नेता के भाई को कुछ लोगों ने पीछे से गोली मार दी. गोली युवक की पीठ को चीरते हुए फेफडों में फंस गई है. ईलाज के लिए युवक को बॉम्बें हास्पिटल भर्ती कराया गया है.गोली मारने वालें भी भाजपा के एक विधायक और पूर्व मंत्री के समर्थक बताये जाते है.
नगर पुलिस अधीक्षक एस एम जैदी ने बताया कि आजाद नगर में रहने वाला असलम पिता फरकत अली दोपहर करीब 1.30 बजे अपने बेटे अतीफ को सन्मति स्कूल से लेकर आ रहा था. आजाद नगर चौकी के पास पीछे से एक मोटर सायकिल में चल रहे बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली असलम के पीठ को चीरते हुए फेफडों में जा फंसी. गोली लगने से असलम अपने बेटे सहित मोटर सायकिल से नीचे गिर पडा.घायल असलम को उसके परिजन ईलाज के लिए पहले सुय्श हॉस्पिटल ले गये. वहाँ से उसे बॉम्बें हास्पिटल विजयनगर रेफर कर दिया गया.
असलम के बडे भाई युसूफ ने आरोप लगाया है कि उसके भाई को गोली खजराना में रहने वाले गुंडे समीर लाला, गब्बू मामा तथा उसके साथियों ने मारी है. क्योंकि छह महीने पहले समीर लाला के नवलखा ऑफिस पर तोड फोड हुई थी. जिसमें असलम का नाम सामने आया था.. समीर लाला पूर्व मंत्री तथा पांच नम्बर विधानसभा से भाजपा विधायक महेन्द्र हार्डिया का खासा समर्थक है. वही पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है. मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है.