लोकल इंदौर 15 जून। मदीना नगर में शनिवार सुबह एक भाजपा नेता के भाई पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी। घटना में युवक बाल बाल बच गया।मामले में इलाके के एक अन्य भाजपा नेता पर आरोप लगाए गए हैं।
संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता युनुस खान का भाई अशफाक आज सुबह अपनी मदीना नगर में स्थित बाबा होटल खोलने गया था तभी अचानक उस पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर कर दिया और भाग गए। पुलिस के मुताबिक अशफाक के नीचे झूक जाने से बाल बाल बच गया। इस मामले में उसके परिजनों ने इलाके एक अन्य भाजपा नेता पर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।