लोकल इन्दौरः27 फरवरी,इन्दौर के सुकलिया क्षेत्र में रहने वाली एक भाजपा नेत्री के बेटे ने जहर खा लिया. उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन मरीज की हालत ठीक नहीं होने की वजह से बयान नहीं हो पाये है.
हीरानगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात राजश्री अस्पताल से जानकारी मिली कि सुखलिया में रहने वाला चेतन श्रीवास्तव(23) को जहर खाने के बाद भर्ती कराया गया है. जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन चेतन की स्थिति गम्भीर होने की वजह से उसके बयान नही हो सकें. प्रारम्भिक जांच में यह पता चला है कि चेतन भाजपा की पूर्व पार्षद विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव का बेटा है. अपने मामा के साथ वह केटरिंग का काम करता है. घटना वाली रात वह घर से खाना खाकर घर से बाहर निकला. दोस्तों को बताया कि उसने जहर खा लिया है. उसे तत्काल राजश्री अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने परिजनो6 से पूछताछ की है लेकिन चेतन द्वारा इस तरह के कदम उठाये जाने की वजह पता नही चल पाई है. परिजन भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है.