लोकल इंदौर 30 जून। भारतीय जनता पार्टी ने कॉंग्रेस युवराज राहुल गॉंधी की उत्तराखण्ड यात्रा को लेकर सवाल उठाया है कि वे बताएं कि उनकी यात्रा से राहत कार्य प्रभावित हुए या उनमें तेजी आई। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राजीवप्रतापरूढी ने आज इंदौर में ये सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश के गृहमंत्री ने आपदा के समय सभी को सुरक्षा प्राप्त लोगों को वहॉं आने से मना किया तब राहुल ने यात्रा क्यों की ? इंदौर उत्तराखण्ड में शहीद लोगों का आयोजित श्रद्धांजली सभा में शामिल होने आए रूढी ने पत्रकारों से चर्चा में कहाकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुजरातियो को बचाने के आरोप लगाना बेमानी हैं।