लोकल इंदौर 31 अक्टूबर । मध्यप्रदेश मे लगातार तीसरी बार सत्ता मे आने के लिए अपने तरकश का हर तीर आजमाने मे जुटी भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. ने विधानसभा चुनावो के लिए 147 उम्मीदवारो की आज अपनी पहली सूची जारी कर दी।
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पुरानी सीट बुधनी से ही चुनाव लडेगे। पार्टी ने दो मंत्रियो के टिकट काट दिये है जबकि तीन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।
इंदौर मे भी विधानसभा क्रं 1 से सुदर्शन गुप्ता 2 से रमेश मेंदौला तीन से उषा टाकुर चार से मालिनी गौड पांच से महेन्द्र हार्डिया और महू से कैलाशविजयवर्गीयश् देपालपुर से मनोज पटेल और राउ से जीतू जिराती को प्रत्याशी बनाया गया है।