भाजपा बोली भूरिया ‘‘भड़ासबाज’’
लोकल इंदौर 15 जनवरी।कांग्रेस द्वारा निकाले गये, मौन मार्च और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री कांतिलाल भूरिया द्वारा संघ प्रमुख पर की गई अनर्गल बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने उन्हें ‘‘भड़ासबाज’’ नेता बताया है ।
भाजपा के प्रदेश सह प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा ने कहा कि श्री भूरिया अमर्यादित भाषा का उपयोग करते है जो कि प्रदेश अध्यक्ष की गरिमा के विपरीत है। उनकी इस अमर्यादित भाषा से स्पष्ट होता है कि वे ‘‘भड़ासबाज’’ नेता है।