भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रीमियम में 60 प्रतिशत की वृद्धि
लोकल इन्दौर, 20 जून । देश में तेजी से विकास कर रही मल्टी लाइन बीमा कंपनियों में से एक भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के ग्रॉस रिटेन प्रीमियम में वर्ष 2011-12 में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 892 करोड़ रूपये रहा।
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अमरनाथ अनंतनारायणन ने आज पत्रकारों को बताया कि चालू वर्ष में कंपनी ने पश्चिमी क्षेत्र में 40 प्रतिशत वृद्धि तथा पश्चिमी क्षेत्र में मध्य प्रदेश के योगदान को दोगुणा करने की योजना बनाई है। स्थापना के समय से लेकर अब तक कंपनी ने पश्चिमी क्षेत्र में 5,27,571 पॉलिसियां बेची हैं तथा 88,191 दावों का निपटान किया है।
उन्होंने बताया कि भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस की पश्चिमी क्षेत्र में 15 शाखायें हैं। ये शाखायें इन्दौर, भोपाल, अहमदाबाद, बड़ौदा, गोवा, मुंबई 1-ठाणे, मुंबई 2-अंधेरी, मुंबई 3-वर्ली, मुंबई 4-नवी मुंबई, नागपुर, नासिक, पुणे, पुणे-2 एवं सूरत में स्थित हैं।
वर्ष 2011 में इन्दौर कार्यालय ने 6.98 करोड़ रूपये का कारोबार किया है और वर्ष 2012 में इसे दोगुना करने की योजना है।