लोकल इंदौर। 20 सितम्बर। एफडीआई को लेकर भाजपा के भारत बंद का असर इंदौर में भी दिखाई दिया । राजबाड़ा पर कांग्रेस और यूपीए सरकार के पुतले लटका कर भाजपा ने धरना दिया ।
बंन्द को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा सुबह से ही घूम-घूमकर दुकानें बंद कराई। कुछ नेता बाइक पर घूमकर भी दुकानें बंद कराते दिखे। मुख्य बाजार के अलावा गली मोहल्ले में भी बन्द सफल रहा ।जो दुकानें खुली मिलीं उन्हें कार्यकर्ताओं के हुजुम ने जबरन बंद करवाया।
भाजपा की ओर से आज अनूठा विरोध प्रदर्शन करते हुए राजबाड़ा पर कांग्रेस और यूपीए सरकार के पुतले लटकाए गए। राजबाड़ा, सराफा, जवाहर मार्ग, पलासिया, मिल एरिया सहित शहर के अधिकांश स्थानों पर दुकानें बंद रही।