लोकल इंदौर 13 अगस्त। राजवाडे पर वर्षों से अजादी का जश्न मनाने वाले कॉंग्रेसी विधायक अश्विन जोशी इस बार भी अपने आयोजन को मनाएगें। इस बार 8 फीट उंची भारत माता की प्रतिमा के पूजन के साथ,66 दीपों का प्रज्जवलन और 66 पौंड का केक काट कर ये जश्न मनेगा।
मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री जोशी ने कहा कि आजादी के 50वीं वर्षगांठ से 14 अगस्त की अद्ध रात्रि कोमनाए जाने वाले इस आयोजन में आकर्षक अतिशबाजी के साथ इंदौर की दो प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होनें इस पर्व को नए साल की तरह मनाने की अपील की है।