भारत में पर्यटन के क्षेत्र में भारी विकास की संभावना- मूर

 

आय एम ए के दो दिवसीय इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का शुभारंभ
आय एम ए के दो दिवसीय इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का शुभारंभ

लोकल इंदौर 19 जनवरी ।स्विट्‍जरलैंड के भारत में राजदूत डॉ. लिनस वॉन केस्टल मूर  ने कहा कि भारत में पर्यटन के क्षेत्र में भारी  विकास की संभावना  है।
वे आज इंदौर में इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन आय एम ए के दो दिवसीय इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहाकि  समय के साथ-साथ सब बदला गया। इंदौर बदला, मप्र बदला, भारत बदला और स्विट्जरजैंड भी बदल गया। भारत में अब निवेशकों को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। उनके अनुसार स्विट्जरलैंड दुनिया के उन पांच देशों में  से है जिनके साथ भारतीय उद्योगपति काम करना चाहते है।
इस अवसर पर आईएमए के प्रेसिडेंट शमित दवे ,डॉ. रवि चौधरी,विजय गोयल  आदि ने संबोधित किया । ‘ट्रांसफार्मिंग लीडरशिप गेटिंग फ्यूचर रेडी’ की थीम पर आधारित इस कान्क्लेवका शुभारंभ  स्विट्‍जरलैंड के भारत में राजदूत डॉ. लिनस वॉन केस्टल मूर ने दीप प्रज्वलित कर  किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×