लोकल इन्दौर, 19 जनवरी। इन्दौर स्पोर्ट्स राईटर्स एसोसिएशन (इस्पोरा) द्वारा नेहरू स्टेडियम में आयोजित खेल पत्रकारों की टेबल-टेनिस स्पर्धा में नरेन्द्र भाले ने गजेन्द्र नागर को, विकास मिश्रा ने कपिश दुबे को, राजेश मिश्रा ने सुभाष सातालकर को तथा रफी मोहम्मद शेख ने विकास पांडे को हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया।
बैडमिंटन के क्वार्टर फायनल में राहुल शेलगांवकर ने विनय वर्मा को, रफी मोहम्मद शेख ने कपिश दुबे को, विजय रांगणेकर ने विकास मिश्रा को पराजित किया। धर्मेश यशलहा भी अंतिम चार में पहुंचे।