लोकल इंदौर . भाभी जी भाईसाहब घर पर है . नहीं है .अच्छा पानी पिला दीजिये . भाभी जे पानी लेने घर में जाने लगी वो दोनों भी पीछे पीछे आ गए और भाभी के सर पर पिस्तौल रख कर उनके गहने उता लिया औए भाग गए .
ये हादसा शनिवार सुबह हुवा परदेशी पूरा में रहने वाले रमेश चौकसे के घर पर . वे रोज की तरह काम पर गए थे .दो अनजान लोगो ने आकर उनकी पत्नी से उनके बारे में पूछा और घटना को अंजाम दे दिया . उउकी पत्नी से हार कान के टाप्स और चूड़ी ले भागे .पुलिस मामले की जाँच कर रही है