भैरवगढ़ जेल का कैदी नंबर 957 इंदौर कोर्ट में होगा आज पेश

लोकल इंदौर 4 जुलाई . उजजैंन की भैरवगढ़ स्थित केंद्रीय जेल में बंद कैदी नंबर 957 को 4 जुलाई को इंदौर स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा . ये कैदी बुधवार दोपहर में इंदौर से उज्जैन लाया गया था। महिला बैरक में अन्य कैदियों के साथ ही रहने वाली सबा की रात बेचैन भरी रही। गुरुवार को वह दिनभर उदास रही। अन्य महिला कैदियों से भी नहीं बोली। जेल अधीक्षक संजय पांडेय ने उसे हिदायत दी कि वह इंदौर की जेल जैसा व्यवहार न करे .बताया जा रहा है उसने जेलर सेकहा कि उसे धोखे से यहां ट्रांसफर किया गया है।जेल अधीक्षक पांडेय ने बताया 4 जुलाई को सबा की इंदौर स्थित सीबीआई कोर्ट में पेशी है। उसे सुरक्षा के बीच इंदौर लाया जाएगा।