भोजशाला में नमाज नही पढने दी जाएगी
लोकल इंदौर 7 फरवरी।महाराजा भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक जैन ने आज कहा कि आगामी वंसत पंचमी को मां वागदेवी जन्मोत्सव मनाया जाएगा तथा यहॉं नमाज नही पढने दी जाएगी। समिति की ओर मुख्यमंत्री को 5लाख 75 हजार से अधिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौप कर मां वागदेवी की प्रतिमा लंदन से वापस धार लाने की मांग की गई है।
आज इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भोजशाला मंदिर है । मुस्लिम समाज अन्यत्र जा कर नमाज पढे इसकी व्यवस्था प्रशासन करे । उनके अनुसार 15 फरवरी को सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक यहॉं हवन पूजन किया जाएगा।