भोपाल और इंदौर में अलर्ट
लोकल इंदौर 6 मार्च । हैदराबाद विस्फोट के बाद मिली खुफिया सूचना के बाद भोपाल और इंदौर में अलर्ट घोषित किया गया है।
सुचना के अनुसार भोपाल और इंदौर जैसे शहर आतंकियों के निशाने पर हैं।हैदराबाद के साथ भोपाल में भी विस्फोट की योजना आतंकियों ने बनाई थी। खुफिया सूचना के बाद दोनों शहरों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ये जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने दोनों शहरों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। पिछले सप्ताह हैदराबाद में एक के बाद एक दो बम धमाके हुए थे। इसी तर्ज पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और औद्योगिक राजधानी इंदौर में धमाका करने की योजना है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि देश के बी-ग्रेड के शहर आतंकियों के निशाने पर हैं।