लोकल इंदौर 30 मार्चं । केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज यहां पर कहा कि शीघ्र् ही भोपाल दूरदर्शन केन्द्र से उर्दू न्यूज का प्रसारण प्रांरभ किया जाएगा।
आज सु्बह दिल्ली जाने के पहले इंदौर विमान तल पर लोकल इंदौर से अनौपचारिक चर्चा में श्री तिवारी ने कहा कि उन एसओएस पर भी कार्रवाई की जाएगी । जो दुरदर्शन के चेनलों को पीछे धकेल देते हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल दूरदर्शन् केन्द्र से उर्दू न्यज का प्रसारण प्रांरभ किया जाएगा। इसके लिए तैयारी प्रांरभ की जा रही हैं। इसके अलावा इंदौर से भी दूरर्दशन पर समाचार प्रांरभ् करने की मांग पर विचार किया जाएगा।