लोकल इंदौर .रविवार को इंदौर से इंजीनियरिंग की इंट्रेंस परीक्षा देने के लिए भोपाल गए छात्र की तलाश में उसके चाचा भी सोमवार को भोपाल पहुँच गये उधर लापता छात्र को ढूंढने के लोए पुलिस तीन टीमें गठित की हैं।
इंदौर के लालाराम नगर में रहने वाले हाईकोर्ट एडवोकेट ओमप्रकाश सोलंकी का भतीजा हर्षवीर पिता भगवानसिंह सोलंकी (17)भोपाल में इंजीनियरिंग की परीक्षा देने के लिए गया था। भोपाल स्टेशन पहुंचने के बाद से उसका मोबाइल बंद है और वह लापता है। रविवार को छात्र से संपर्क न होने पर चाचा ओम प्रकाश भी भोपाल पहुंचे थे तो पता चला वह परीक्षा में भी नहीं बैठ पाया है। परिवार को अपहरण की शंका है