लोकल इंदौर 25 फरवरी ।पुलिस ने आज भोपाल के मिनाल रेसीडेन्सी मे 40 लाख रूपये की नकबजनी के आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार इस पर इंदौर के विभिन्न थानों के अलावा उज्जैन और भोपाल में अनेक पर प्रकरण दर्ज है। आरोपी आरोपी कमल पिता अंजर सिंह (36) भवानीनगर इंदौर को देवास नाके से आगे पकडा।
आरोपी कमल द्वारा उसके साथी दिनेश निवासी भोपाल के साथ मिलकर भोपाल मिनाल में 40 लाख रूपये की नकबजनी भी की गईथी। आरोपी कमल कार से रात्री मे साथी दिनेश के साथरात्रि 08-09 बजे वीआयपी कालोनियों में घूमकर ताला लगा मकान की रेकी कर लेते थे और उस मकान के आसपास कार खडी कर कार में लेट जाते थे और 2 बजे बाद उस मकान में वारदात कर वहा से निकल जाते थे।