भोपाल से इंदौर ला कर ई डी ने की पूछतांछ की पंकज त्रिवेदी से


त्रिवेदी को भोपाल एसटीएफ के पांच लोगों का दल बयान के लिए ईडी दफ्तर लाया और शाम 6 बजे तक पूंछतांछ करने के बाद वापस भोपाल ले गया अधिकारियों ने हालांकि उनसे कीपूछतांछ गयी का कोई विवरण नही दिया ,लोद्ल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार ई डी ने त्रिवेदी से कहाँ कहाँ रुपया निवेश किया इसके बारे में जानकारी ली है उल्लेखनीय है कि त्रिवेदी सहित 27 से अधिक आरोपियों पर मनी लान्ड्रिंग के तहत प्रकरण दर्ज किया हुआ है।