लोकल इंदौर 23 जून।महू में बेटे की चाह में एक पति और उसके परिजनों ने एक महिला का बीते 17 सालों में 9 बार गर्भपात करा दिया। हर बार उसके भ्रूण परीक्षण में बालिका ही मिलने पर उसका गर्भपात करवा दिया गया। मिडिया रिपोर्टस के मुताबिक बेटे की चाह में 17 सालों के वैवाहिक जीवन में 9 बार महिला का भ्रूण परीक्षण कर गर्भपात कराया। महिला महू के पास कोदरिया में रहने वाली है वही उसका पति ईएमई विभाग में कार्ररत है।कुछ दिन पहले उसने पुलिस को भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने पुलिस को बताया कि विवाह के बाद से ही इस तरह का अत्याचार हो रहा है। पति और ससुराल वालों ने बेटे की चाह में 9 बार भ्रूण परीक्षण कराने गर्भ में कन्या होने की जानकारी मिलने की सूचना पर गर्भपात कराया। हाल ही में महिला ने जब पुत्री को जन्म दिया तो उसे बेटी के साथ घर से निकाल दिया। महिला के मुताबिक महू स्थित एक पैथालाजी लेबोरेटरी में उसका भ्रूण परीक्षण कराया जाता था ।