लोकल इंदौर . इंदौर से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल इस बार फिर चुनाव हारेगें …. ये bjp के नेता के अलवा कांग्रेश के नेता भी कह रहे है . उधर पटेल ने bjp के कदावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके ख़ास रमेश मेंदोला से संपर्क करने की जोड़तोड़ शुरू कर दी है ताकि इंदौर में bjp की गुटबाजी का फ़ायदा लिया जा सके .
लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार हाल में सम्पन्न विधान सभा चुनाव का भी पटेल ग्रुप विश्लेषण कर रहा है . सभी विधान सभा में हार के आंकड़ों का देखते हुए कांग्रेस के अन्य नेताओं से भी संपर्क करने की कोशीश है . उधर सज्जन वर्मा , गुड्डू और सिलावट के अलवा अन्य नेता भी पटेल से दूरी बना रहे है .