लोकल इंदौर 24जुलाई। प्रशासन की मनमानी के आगे मंत्री या विधायक की सिफारिश भी नहीं चल पा रही है। पट्टे के नाम पर की गई खाना-पूर्ति उनके इस काम से ही उजागर हो रही है। प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मोती तबेला की गरीब महिला की सिफारिश करते हुए कलेक्टर व डूडा को पत्र लिखकर उसके आवास की जानकारी दी, पर गुलाबबाई को पट्टा देने की बजाए अधिकारी उसे फटकार कर भगा रहे हैं। दो दिन पहले जब वह एसडीएम के कार्यालय में गई तो उन्होंने अपने बाबू व मुंशी से कहकर उसे भगा दिया। बाद में कर्मचारियों ने उसे बंद कराने की बात कही तो वह रोती रही। गरीब महिला की सहायता के लिए कोई भी आगे नहीं आया।