मंत्री के क्षेत्र में मिले हजारों पेंशन कार्ड
लोकल इंदौर 17फरवरी । मध्यप्रदेश के उद्योगमंत्री कैलाशविजयवर्गीय के गृहक्षेत्र के परेदशी पुरा मे आज हजारों राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा व् वृधावस्था पेंशन कार्ड पाऐ जाने पर कॉंग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैलाश विजयवर्गीय के महापौर कार्यकाल में हुए पेंशन घोटाले से जुडे होने की बात कही है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने वर्ष 2007-2008 में बने इन कार्डों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह मामला काफी बड़ा है व इसके पीछे किसी बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही रही है । कही इसके तार पूर्व में,वर्तमान मंत्री व् तत्कालीन महापौर कैलाश विजयवर्गीय के कार्यकाल में हुए पेंशन घोटाले से तो नहीं जुड़े है या कही ये पेंशन घोटाला 2 तो नहीं है ।गरीबो निशक्तजनो को मिलने वाली पेंशन के ये कार्ड जरुरतमंद हितग्राहियों को नहीं मिलकर पिछले 5-6 वर्षो से कहा थे और यहाँ कैसे पहुचे इनको जब्त कर जाँच की जाये ।