लोकल इंदौर 19 जनवरी . बीजेपी के बागी नेता लालबहादुर वर्मा ने सोमवार को सोमवार को इंदौर हाई कोर्ट में अपनी और अपने परिवार को जान का खतरा बताते हुए एक याचिका दायर करते हुए कहाकि अगर उन पर जान लेवा हमला होता है तो उसके जिम्मेदार नगरी य प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला, चंदू शिंदे ओर उनके समर्थक होगे.पार्षद चंदू शिंदे का सामने वार्ड 25 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे वर्मा ने याचिका में ईवीएम मशीन की निक्षपक्ष जांच करवानेऔर वीडियो रिकार्डिंग कराने की मांग की . वर्मा की बहन भी वार्ड 26 से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रही है .