मंत्री बेटे ने कैसे की मुलाक़ात डा. भंडारी से : कांग्रेस ने उठाया सवाल
लोकल इंदौर २४ जून .प्रदेश के शिक्षा मंत्री पारस जैन के बेटे संदेश के लाल बत्ती गाड़ी में इंदौर में सेंट्रल जेल में PMT फर्जीवाड़े और प्री-पीजी मामले में आरोपी डॉ. विनोद भंडारी से मुलाकत करने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है कांग्रेस ने आऱोप लगाया कि मंत्री पारस जैन ये स्पष्ट करें कि उनका बेटा किस हैसियत से लाल बत्ती वाली गाड़ी का उपयोग कर रहा है.. वहीं जेल प्रबंधन ने किस हैसियत से जेल के अंदर उनकी विशेष मुलाकात का इंतजाम किया। कांग्रेस ने इसे जेल मैन्यूअल के विपरित बताया.. कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर कई सवाल किए हैं।