मंत्री मांगे माफी :प्रदर्शन हुआ
लोकल इंदौर 8 सितम्बर। अपनी टिप्पणी से चर्चित रहने वाले प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह द्वारा इंदौर में की गई एक टिप्पणी के खिलाफ वाल्मिकी समाज ने शनिवार को रीगल चौराहे पर प्रदर्शन कर शाह से माफी मांगने के लिए कहा। मंत्री ने गुरुवार को एक अधिकारी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वे हरिजन हैं तो यादव उपनाम (सरनेम) क्यों लगाते हैं। मंत्री की टिप्पणी से नाराज वाल्मिकी समाज के लोगों ने शनिवार दोपहर रीगल चौराहे पर प्रदर्शन कर उनसे माफी मांगने की मांग की।