मंत्री शर्त लगाने को तैयार सरकार नही बनी तो दूंगा एक का दस रूपया

लोकल इंदौर 10 मईं नगरीयप्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने अपनी पार्टी की सरकार तीसरी बार काबिज होने को लेकर शर्त लगाने को तैयार है उनका कहना है कि यदि सरकार नहीं बनी तो वे एक रूपया के बदले दस रूपया देने को तैयार है।
आज इंदौर में आई बस में दौरा करने के बाद पत्रकारों से चर्चा उन्होंने कर्नाटक के चुनाव परिणाम को पार्टी का नाटक बताया । एम पी भी ये नाटक होगा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बार हम ज्यादा सीटो पर जीतेगे। जनता हमारे कामो पर विश्वास करती है । उन्होंने कहा कि मैं शर्त लगाने को तैयार हूं। सरकार नही बनी तो एक का दस रूपया दूंगा।