मंत्री से घर जा कर मिले उद्योगपति
लोकल इंदौर 29 मार्च।औद्योगिक क्षेत्र पोलोग्राउंड और सांवेर रोड़ को एकेवीएन को सौपने के निर्णय के विरोध में शुक्रवार को उद्योगपतियों ने उद्योगमंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की।मंत्री श्री विजयवर्गीय के निवास पर की गई इस मुलाकात में एआईएमपी के उपाध्यक्ष विनय कालानी, दिनेश गुप्ता, विनय जैन सहित अनेक उद्योगपति शामिल थे।
उद्योगमंत्री विजयवर्गीय ने मामले मे गंभीरता से विचार करने की बात रही है। लोकल इंदोर को मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में उद्योगमंत्री ने एक प्रपोजल बना कर देने को भी कहा है। जानकारी के अनुसार उद्योगपतियों ने उन्हे बताया कि एकेवीएन को हस्तातरंण करने से कारखानों लागत बढेगी। जबकि एकेवीएन के द्वारा पीथमपुर क्षेत्र को भी सारी सुविधाएं नही दी जा रही है। लेकिन टेक्स अत्याधिक लिया जा रहा है।
इस मामलें में औद्योगिक संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश ने 16 मार्च को अतिरिक्त उद्योग सचिव को पत्र लिख कर विरोध जताया था। इस मामले में उद्योगपति भी दो समूह में बटें नजर आ रहे है।