मंदिर की मूर्तिया खंडित

लोकल इंदौर 9 जूनं शनिवार रात मोरसली गली में निर्माणाधीन एक दीवार गिरने से पास ही बने मंदिर की मूर्तिया खंडित हो गई ।जिससे रहवासियों ने हंगामा कर दिया । बाद में मकान का निर्माण करने वाले बिल्डर द्वारा मूर्तियों को स्थापित करने और मंदिर का निर्माण किए जाने के आश्वासन के बाद लोगां को गुस्सा शांत हुआ ।
घटना शनिवार रात उस समय हुई जब शहर में तेज बरसात हो रही थी यहा कुसुम बाई साधौ का मकान था जो उन्होंने उज्जैन के एक शख्स को बेच दिया है इस जगह पर बिल्डर अनिल शर्मा सुनील शर्मा मोहित कश्यप– लोकेश और सौरभ शर्मा मिलकर निर्माण करवा रहे है निर्माण कार्य के दौरान मंदिर की दीवार की नीव खोदने से वह कमजोर हुई दीवार ढह गई जिससे मंदिर की मूर्तिया खंडित हो गई । क्षेत्र के लोग ने आक्रोशित हो बिल्डर एक मोहित कश्यप को पकड कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया ।रहवासि