लोकल इंदौर . गांधीनगर में आज खेडापति हनुमान मंदिर में तीसरी बार किये गए चोरी के प्रयास की घटना से लोगों ने सड़क पर आकर विरोध जताया . बाद में पुलिस के आश्वाशन के बाद लोगो ने विरोध ख़त्म किया . यहा मंदिर में बीती रात चोरो ने मंदिर के चौकीदार को धमका कर चौरी की कोशिश की थी . इससे पहले भी यहा दो बार चोरी हो चुकी है.